भारतीय क्रिकेट टीम ने मास्टर लीग का खिताब भी जीता

भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया है. इंडिया मास्टर्स की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है.इस खिताबी भिड़ंत में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारत ने 17 गेंद शेष रहते आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो अंबाती रायुडू रहे, जिन्होंने 50 गेंद में 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.अभी टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीते एक सप्ताह ही बीता है. उसके 7 दिन के भीतर ही सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीत लिया है. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने 7 मैच खेले, जिनमें से उसे केवल एक हार झेलनी पड़ी.

About Author