प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक हुआ

प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद, अब मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आधिकारिक तौर पर महंत भवानी नंदन गिरी के कंधों पर आ गई है।इस अवसर पर संतों ने उन्हें चादर ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

नई जिम्मेदारी संभालने के बाद महंत भवानी नंदन गिरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह उसी परंपरा और विधि-विधान का पालन करेंगे जिसके तहत उनके पूर्वज इस सिद्ध पीठ पर मां चंडी देवी की सेवा करते आए हैं।उन्होंने सभी उपस्थित संतों का आशीर्वाद लिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। महंत भवानी नंदन गिरी ने यह भी संकल्प लिया कि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को मां चंडी देवी के दरबार में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वे निरंतर प्रयास और प्रचार-प्रसार करते रहेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब की एक महिला द्वारा महंत रोहित गिरी पर एक साल पुराने मामले का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने 14 मई को हरिद्वार से चंडी देवी मंदिर के तत्कालीन महंत रोहित गिरी को गिरफ्तार किया था।इस घटनाक्रम के बाद ही मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टाभिषेक किया गया है, ताकि मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

About Author