शिव भक्तों को जिस खास दिन का इंतजार था वह अब आने वाला है यानी कल 18 फरवरी दिन शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। जो कि शिव भक्तों के लिए बेहद खास दिन होता है, ये पर्व शिव पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।भक्त इस दिन भगवान की विधिवत पूजा करते है और व्रत आदि रखते है।
मान्यता है कि इस दिन शिव पार्वती का विवाह हुआ था ऐसे में इस दिन शिव संग उनकी पत्नी पार्वती की पूजा आराधना करने से भगवान की विशेष कृपा मिलती है। लेकिन इस दिन अगर शिव की चारों पहर पूजा की जाए तो भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है, तो आज हम आपको महाशिवरात्रि के दिन शिव की चारों पहर पूजा से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है।
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर भोलेबाबा की पूजा चार प्रहर में करना लाभकारी होता है प्रथम पहर की पूजा का समय 18 फरवरी को शाम 6 बजकर 45 मिनट से रात्रि 9 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। वही दूसरे प्रहर की पूजा का समय 18 फरवरी की रात्रि 9 बजकर 35 मिनट से 19 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजकर 24 मिनट तक का समय है।
शिव पूजा के लिए तीसरे प्रहर का समय 19 फरवरी की मध्यरात्रि में 12 बजकर 24 मिनट से सुबह 3 बजकर 14 मिनट तक का वक्त उत्तम है। वही महाशिवरात्रि पर शिव के चौथे पहर की पूजा का मुहूर्त 19 फरवरी की सुबह 3 बजकर 14 मिनट से सुबह 6 बजकर 3 मिनट तक का समय है। मान्यता है कि इन चारों पहर में अगर कोई साधक शिव आराधना करता है तो उसे भगवान की विशेष कृपा मिलती है और सुख में वृद्धि होती है।
More Stories
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद
अखाड़े के साधु संतों ने शस्त्र पूजा की