हरिद्वार: आपने अपने जीवन में कई विवाह देखे होंगे. लेकिन आज जो विवाह हम आपको दिखाने जा रहे हैं, यह विवाह अपने आप में अद्भुत विवाह है. यह विवाह किसी आमजन का नहीं, बल्कि भगवान विष्णु का तुलसी माता के साथ विवाह है. इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही थी. इस विवाह में शालीमार को दूल्हे की तरह सजाया गया है. तुलसी माता को भी दुल्हन की तरह सोलह शृंगार करके सजाया गया है.
विवाह कराने वाले पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने बताया कि इस विवाह को करने से कन्यादान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में कन्यादान करना चाहता है, तो वह इस विवाह को कर सकता है. इस विवाह को संपन्न कराने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. जीव का कल्याण करते हैं और उसे मोक्ष प्रदान करते हैं. धर्मशास्त्रों के अनुसार तुलसी पूजन एवं तुलसी विवाह करने से भगवत कृपा द्वारा घर में सुख-शांति, समृद्धि का वास होता है.
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ