हिंदू पंचांग के हिसाब से फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इसे विजया एकादशी कहा जाता है क्योंकि इस दिन को विजय, सफलता और समृद्धि की प्राप्ति का दिन माना जाता है।इस एकादशी के दिन उपवास रखने और भगवान श्रीविष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियाँ दूर होती हैं और उसे जीवन में विजय की प्राप्ति होती है। यह एकादशी विशेष रूप से उन लोगों के लिए होती है, जो किसी बड़े कार्य में सफलता या विजय की कामना करते हैं। इस दिन का व्रत रखने से व्यक्ति के पाप समाप्त होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा किस विधि से करें और पूजन सामग्री के साथ-साथ नियम और महत्व क्या है। विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन-वैभव बढ़ता है और परिवार में खुशहाली रहती है। इस दिन व्रत रखने से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इस दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है।
More Stories
हरिद्वार में चंद्रग्रहण सूतक के चलते हरकी पौड़ी पर संध्याकालीन आरती दोपहर में की गई
आज भाद्रपद पूर्णिमा से 16 दिवसीय श्राद्ध प्रारंभ
आज साल का अंतिम पूर्णचंद्र ग्रहण लगेगा