छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी

छठ महापर्व के मौके पर हरिद्वार के बाजार ग्राहकों की आमद से गुलजार हैं. सभी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लोगों में इस त्योहार को लेकर उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है.

चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हो चुकी है. गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा. यह त्योहार पूर्वांचल, बिहार और झारखंड में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, अब यह त्योहार पूरे विश्व में लोकप्रिय होता जा रहा है.

छठ के मौके पर हरिद्वार के ज्वालापुर गंगा घाट में विशेष तैयारियां की गई है. छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

छठ पर्व का महत्व अब सीमाओं से परे जाकर पूरे देश-विदेश में महसूस किया जा रहा है. यह व्रत अपने कठोर अनुशासन और नियमों के लिए जाना जाता है. इसमें व्रती महिलाएं नहाय-खाय से इस पर्व की शुरुआत करती हैं. इस दौरान विशेष रूप से चावल, लौकी की सब्जी और अरहर की दाल का सेवन किया जाता है.

About Author