केदारनाथः केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार की सुबह तीर्थयात्रियों के लिए श्लोकों (भजन) और ढोल की थाप के बीच खोल दिए गए।इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को कतार में खड़े रहे। कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की।
चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार को हरिद्वार से रवाना हुआ। देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक के खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस बीच खराब मौसम को लेकर तीर्थयात्रियों के रुद्रप्रयाग जाने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन मंगलवार सुबह मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एएनआई को बताया था कि पूर्व पंजीकरण वाले तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग जाने की अनुमति दी जा रही है जबकि अन्य तीर्थयात्रियों को श्रीनगर में रोका जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
More Stories
बैसाखी पर्व पर हरिद्वार में भक्तों की भारी भीड़
प्राचीन हनुमान मंदिर हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
प्रयागराज महाकुंभ संपन्न होने के बाद हरिद्वार वापस लौटे संतों का जोरदार स्वागत हुआ