देहरादून। पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार आज शाम चार बजे से रात 11 बजे तक परेड ग्राउंड के खेल मैदान में सजेगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।मंच बनवाने, बैरिकेड लगाने, लाइट व साउंड सिस्टम तैयार करने, महिला पुरुष के लिए अलग अलग गैलरी बनाने पर कार्य देर रात तक चलता रहा। वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दून आगमन को लेकर परिसर में महायज्ञ किया गया।
श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दून आगमन पर शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित खेल मैदान में महायज्ञ किया गया। जिसमें महाराष्ट्र व मुजफ्फरनगर (उप्र) से पहुंचे पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया।ट्रस्ट के संयोजक निवृत्ति यादव ने बताया कि दरबार के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। शाम चार बजे पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री यहां पहुंचेंगे और रविवार सुबह वापस रवाना होंगे।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद