हरिद्वार में संत समाज ने भी धूमधाम से होली मनाई

हरिद्वार: आज पूरा देश ही होली के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने में लगा हुआ है. आज हर तरफ रंगों की बौछार है. हर कोई अबीर गुलाल में रंगा नजर आ रहा है. बात अगर उत्तराखंड की करें यो यहां भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा है. देवभूमि के होल्यार जमकर होली मना रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी होली की धूम है. हरिद्वार का संत समाज भी धूमधाम से होली मना रहा है. हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी ने अखाड़े के संतों के साथ जमकर होली खेली.होली के मौके पर निरंजनी अखाड़े में राधा कृष्ण के गीतों की धुनों पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने नृत्य भी किया. अखाड़े से जुड़े सभी संतों ने होली पर सभी को शुभकामनाएं दी. संतों ने गिले-शिकवे मिटाकर एक नई शुरुआत करने का संदेश भी होली के मौके पर दिया.

धर्मनगरी हरिद्वार में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि जब किसी अखाड़े में साधु संतों द्वारा होली खेली हो. निरंजनी अखाड़े के श्री महंत और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा हम आपसी भाईचारे का संदेश पूरे देश में देना चाहते हैं. होली के पर्व पर सभी को यही कहना चाहते हैं कि आज के दिन सभी गिले-शिकवे मिटाकर सब को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण की शुरुआत करें. आज भारत किसी भी अन्य देश से कम नहीं है. वह दिन दूर नहीं है कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बन कर सामने आएगा. जिसके लिए हम सभी का योगदान जरूरी है.

About Author