हरिद्वार । श्री अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से परशुराम घाट पर ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को संतों-महंतों और सामाजिक संगठनों ने गंगा में दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य सनातन धर्म व संस्कृति के युगपुरुष थे। देश दुनिया में सनातन धर्म व संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। सभी को उनके दिखाए मार्ग व उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नामकरण ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में महाराज कमलेशानंद, स्वामी परमानंद, अशोक शर्मा, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, पंडित सतीश शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, रोहित शर्मा, रविकांत शर्मा, बाली शर्मा, मिनी गिरी, कुलदीप आदि शामिल रहे।
More Stories
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
धर्म नगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी
साधु संतो ने सरकार से कावड़ यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश और व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग की