स्टालिन के बयान के विरोध में हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों ने प्रदर्शन किया

हरिद्वार गंगा के तट सुभाषघाट पर हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों की संस्था अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा ने सनातन धर्म के खिलाफ डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और केंद्र के विपक्षी दलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने तो यह बयान देकर अपराध किया ही, लेकिन सनातन धर्म में जन्मे कांग्रेस, सपा, जदयू, राजद, एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिव सेना, आप पार्टी आदि किसी नेता का बयान सनातन धर्म के समर्थन में नहीं आया है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, शरद पवार जैसे किसी नेता ने बयान नहीं दिया। पुरोहिताें ने इन लोगाें की घोर निन्दा करते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, तेजस्वी यादव आदि किसी भी नेता को अब किसी गंगा तट पर, मंदिर, मठ या अखाड़ों में जाने की आवश्यकता नहीं हैं।

उन्होंने सनातन धर्म का कार्य करने वाले लोगों से भी अपील कि कीं इन सभी लोगो के निजी व सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराएं। पंडित ने कहा कि जब ये लोग सनातन के खिलाफ उठ रही आवाज का मौन समर्थन कर रहे हैं, तो सनातन धर्म के कार्यों से इनको दूर ही रखा जाए।

About Author