श्यामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक कांवडि़ये की मौत हो गयी। जबकि दो कांवडिये गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं कनखल थाना क्षेत्र में दूसरी घटना में एक कांवडिये को कांवडि़यों के वाहन ने टक्कर मारी दी।इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से यूपी के अमरोहा जा रहे दो कांवड़ियों की बाइक पर पीछे से तेज गति से आ रहे छोटे हाथी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक काफी दूर तक घिसटते चले गए। दुर्घटना में बाइक चला रहे प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दुर्घटना के बाद कांवडि़यों ने हाईवे जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवडि़यों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और एंबुलेंस की मदद से घायल रणवीर को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक कांवड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
वहीं कनखल थाना क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास नीलकंठ महादेव से जल लेकर पैदल लौट रहे दिल्ली निवासी कांवडिये अजय को पीछे से तेज गति से आ रहे कावडि़यों के एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अजय को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया है।
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ