सावन मास के चतुर्थ सोमवार को कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी माता श्रीमती धर्मो देवी और भाई ईश्वर अग्रवाल के साथ दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।इस मौके पर विधिवत पूर्जा अर्चना के बाद प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति की कामना भी की।
सोमवार को हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर डा. अग्रवाल ने मंदिर परिसर पर मौजूद शिवभक्तों को शुभकामना भी दी। डा. अग्रवाल ने कहा कि सावन मास भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है। सावन मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है।
डा. अग्रवाल जी ने कहा कि भगवान शिव को जल की धारा अधिक प्रिय है। इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।डा. अग्रवाल जी ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। भक्तजऩ शिवजी की कृपा पाने के लिए विभिन्न तरीके से पूजा करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।
More Stories
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया
श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर हरिद्वार के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
मुल्तान जोत महोत्सव में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर दूध की होली खेली