हरिद्वार: शनिवार को धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे ओमकारेश्वर महायज्ञ शुरू किया गया. विश्व में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से किए जा रहे इस यज्ञ को नेपाल के बाल योगी चंद्रदेव महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए नेपाल से 300 लोगों का दल हरिद्वार प्रवास पर आया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन वैदिक धर्म कब की पुनर्स्थापना के साथ-साथ जनकल्याण है. जिसके लिए नेपाल और भारत में 18 महायज्ञ किए जाने हैं.
आयोजकों की मानें तो 14 महायज्ञ एकल रूप में नेपाल में संपन्न कराए गए, जबकि चार यज्ञ भारत में किए गए. जिसमें रामेश्वरम, दिल्ली का यमुना घाट और अब हरिद्वार का गंगा तट पर यज्ञ किया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार यह पहली बार है कि सार्वजनिक रूप से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोई भी आकर महायज्ञ के दिव्य दर्शन कर सकता है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महायज्ञ के शुभारंभ पर पहुंचे. उन्होंने इस यज्ञ को जनकल्याण के लिए एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने कहा बाल योगी महाराज शरीर से भले ही निर्बल हो लेकिन दिव्य आत्मा के रूप में वह मानवता की सेवा कर रहे हैं.
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा ओंकारेश्वर महायज्ञ विश्व शांति के लिए आयोजित आध्यात्मिक यज्ञ है. महायज्ञ का आयोजन जनकल्याण के लिए एक सार्थक पहल है. सनातन वैदिक संस्कृति के यथार्थ रूप को दोबारा वापस लाने के लिए यज्ञ किया जा रहा है. शनिवार को गंगा किनारे आयोजित ओमकारेश्वर महायज्ञ के शुभारंभ पर एसएसपी अजय सिंह भी शामिल होने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी ने काफी समय अध्यात्म में गुजारा. साथ ही उन्होंने योगी चंद्रदेव महाराज का आशीर्वाद भी लिया.
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद