गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। हरकी पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने शाम छह बजे तक 24.90 लाख लोगों के गंगा स्नान करने का दावा किया है। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। गंगा दशहरे के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर जुटनी शुरू हो गई थी। देर शाम तक गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं तांता लगा रहा। हरकी पैड़ी पर स्नान करने पहुंचे गुजरात के दिनेश मिस्त्री ने बताया कि वह चारधाम की यात्रा के लिए आए हैं। हरिद्वार पहुंचकर गंगा दशहरे पर्व पर स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ। गंगा दशहरा पर आये श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने का मौका मिला, जिससे मन को काफी शांति मिली है।
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ