शारदीय नवरात्र में इन दिनों देवी मंदिरों से लेकर घरों तक आस्था की गंगा बह रही है। हरिद्वार सहित अन्य इलाकों में पूजा-अर्चना की धूम है। आज सोमवार को महाअष्टमी के दिन देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ मां के पूजन-अर्चन को जुटी दिखी।
हरिद्वार जनपद में मंशा देवी, चंडीदेवी, मायादेवी मंदिर सहित अन्य माता के मंदिरों में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचने शुरू हो गए थे। जिससे परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। अष्टमी के दिन जहां भक्तों ने मां के मंदिर में शीश नवाया, साथ ही कन्याओं की पूजा भी की। इस दौरान मंदिर में माता के दर्शनों के लिए सुबह से भीड़ लगी हुई है, श्रद्धालु सुबह से ही भारी संख्या में मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर माता की आराधना की। इस दौरान कंजक पूजन कर माता की आराधना भक्तों द्वारा की गयी है।
More Stories
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद
अखाड़े के साधु संतों ने शस्त्र पूजा की