बैसाखी का पर्व तीर्थनगरी हरिद्वार में शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कई प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई।तीर्थनगरी के गुरुद्वारों में भी बैसाखी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
शुक्रवार सुबह से ही गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आना आरंभ हो चुकी थी। तड़के से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर अनवरत जारी रहा। लोगों ने हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई। स्नान के बाद लोगों ने देव दर्शन कर दान-पुण्य आदि कर्म किए। मेला स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने समूचे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन तथा 39 सेक्टरों में विभाजित किया था। इसके साथ ही 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 22 निरीक्षक थानाध्यक्ष, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, 64 उपनिरीक्षक, 23 प्रशिक्षु, 48 अपर उपनिरीक्षक, 180 अपर एटीसी, 145 अपर पीटीसी, 100 मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु चम्बा, 93 मुख्य आरक्षी, 291 कांस्टेबल, 88 महिला कांस्टेबल, 2 टीआई, 8 टीएसआई, 15 हे.का., 47 कांस्टेबल टी.पी., 20 अभिसूचना ईकाई, 2 बी.डी.एस टीमध्डॉग स्कवॉड टीम, 4 यूनिट फायर सर्विस मय उपकरण, 17 कर्मचारी जल पुलिस, 6 पीएसी कम्पनी 2 प्लाटून ड़ेढ़ सेक्सन, 1 टीयर गैस स्क्वाड़, 4 प्रिजन वैन, तथा 11 कर्मचारी सादे वस्त्रों में नियुक्त किये गये थे।
More Stories
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद
अखाड़े के साधु संतों ने शस्त्र पूजा की