जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करना. श्रीकृष्ण चालीसा का प्रारंभ बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्यामदोहा से होता है.इसकी पहली चौपाई जय यदुनंदन जय जगवंदन, जय वसुदेव देवकी नंदन.है. श्रीकृष्ण चालीसा में प्रभु की लीलीओं और महिमा का वर्णन विस्तार से किया गया है
श्री कृष्ण चालीसा का संपूर्ण पाठ करने से कृष्ण भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ