हरिद्वार। हिन्दू नव संवत्सर और नवरात्री पर्व शनिवार से शुरू हो गया। तीर्थ नगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तों ने देवी के दर्शन किए।हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर चंडी देवी मंदिर महामाया देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी।
माता के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु शिवालिक पर्वत माला पर स्थित मां चंडी देवी मां मनसा देवी के दर्शनों के लिए पैदल पहुंचे पहुंचे जहां मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया गया और देवी की पूजा-अर्चना भी की गई। मनसा देवी मंदिर के मुख्य ट्रस्टी हनी शर्मा ने कहा कि कोरोना प्रतिबंद हटने के कारण यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और यहां की व्यवस्था से काफी खुश हैं।उन्होंने बताया कि मां मनसा देवी के दर्शन करने और यहां पर मन्नत का धागा बांधने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं गुजरात से माता के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु अर्चिता का कहना है कि मां मनसा देवी का काफी महत्व है इसको देखते हुए भी गुजरात से मां मनसा देवी के दर्शन करने आई है यहां पर मां के दर्शनों के बाद काफी प्रसन्न हैं।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद