निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आज हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही हरकी पेड़ी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ने लगे और गंगा स्नान कर दान कर पुण्य प्राप्त किया।हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ थी कि खड़े होने तक की जगह नहीं थी। तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भी गंगा दशहरा के दिन कंडाल में गंगा स्नान किया.
वहीं पुलिस के लिए चुनौती भी है क्योंकि शनिवार और रविवार के साथ स्नान पर्व भी पड़ रहा है. भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम केवल सप्ताहांत पर होता है। अब ऐसे में स्नान पर्व के चलते भारी भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में यातायात व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है।हरिद्वार में मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
पुजारियों का मानना है कि गंगा दशहरा का त्योहार उस समय से शुरू हुआ जब मां गंगा धरती पर आईं और हरिद्वार आईं। यह दिन गंगा पुत्र भीष्म का जन्मदिन भी है। मान्यता है कि इस दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्नान करने से 10 प्रकार के पापों का नाश होता है।
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ