उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में भीषण सड़क हादसा हुआ है.एक बस ने यात्री पार्किंग में सो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सात लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह के समय चालक अपनी बस को पीछे कर रहा था और इसी दौरान बस के टायर जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए. इस बीच घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चितौरा के रहने वाले मायाराम (32), बद्रीनाथ (40) तथा बदायूं जिले के बिल्सी की रहने वाली अमरावती (26) के रूप में हुई है .पांच महिलाओं समेत सभी आठ घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है .
जानकारी के अनुसार,चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की गुरुवार को एक बस के पहियों से कुचल जाने के कारण मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है. गुरुवार टनकरपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन को बचाव व राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. इससे पहले हादसे की सूचना पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य घायलों का हाल जानने टनकपुर हॉस्पिटल पहुंची.
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ