हरिद्वार आए रमता पंचों का भव्य स्वागत

श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के रमता पंचों का नीलकंठ से हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रमता पंच हरिद्वार में उदासीन संप्रदाय से जुड़े आश्रमों का भ्रमण करेंगे।

नीलकंठ से श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के रमता पंच का कनखल के बंगाली मोड़ पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इससे पूर्व सतपाल ब्रह्मचारी ने राधा कृष्ण धाम पर रमता पंचों का स्वागत किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन जनसेवा के लिए समर्पित होता है। रमता पंच देशभर में भ्रमण कर धर्म का प्रचार प्रसार और धर्म की रक्षा का कार्य करते हैं। श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत रघुमुनि, महंत दुर्गादास, महंत अवधेशानंद, कोठारी महंत दामोदर दास, महंत कमलदास, कोठारी श्यामदास, दयालदास, शांतिदास को फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।

श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि रमता पंच सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही धर्म की रक्षा के लिए देशभर में भ्रमण करते हैं। कुंभ के दौरान पंच एकत्र होते हैं। इसके बाद फिर से भ्रमण पर निकल जाते हैं। कोठारी महंत दामोदर दास ने बताया कि अखाड़े के रमता पंच कुंभ का समापन होने के बाद देहरादून रवाना हो गए थे। जिसके बाद वहां से नीलकंठ पहुंचे थे। जहां से चतुर्मास करने के बाद हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के समस्त आश्रमों का भ्रमण करेंगे। यहां का भ्रमण करने के बाद उत्तर प्रदेश में उदासीन संप्रदाय से जुड़े आश्रमों का भ्रमण किया जाएगा।

About Author