हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन घर-घर में गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा की स्थापना होती है और गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होकर 10 दिन तक बड़ी ही धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है और अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में कितने दिन में विसर्जन कर सकते हैं?
वैसे तो गणेशोत्सव 10 दिनों तक मनाने की परंपरा है। गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होने वाले गणेश उत्सव का अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के साथ समापन किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो एक दिन और डेढ़ दिन से लेकर तीन, पांच, सात या 10 दिनों तक के लिए बप्पा को घर ला सकते हैं। इसका भी उतना ही शुभ फल प्राप्त होता है जितना कि अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा का विसर्जन करने से मिलता है।
पंचांग के मुताबिक 18 सितंबर 2023 जिन सोमवार से चतुर्थी तिथि दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से शुरू हो गई है जो अगले दिन यानि 19 सितंबर दिन मंगलवार को 03 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर को मनाया जाएगा।
वहीं, पंचांग के अनुसार 19 सितंबर को मूर्ति स्थापना का समय 11 बजकर 08 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद