हरिद्वार हरकी पैड़ी पर युवक और युवतियों का वीडियो सामने आने के बाद श्रीगंगा सभा ने कड़ी नाराजगी जताई है। पवित्र हरकी पैड़ी पर कुछ युवक और युवतियां एक बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कड़े शब्दों में उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएग। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से अगर कोई भी अपनी लाइक्स या हिट्स बढ़ाने के लिए धर्मनगरी की मर्यादा और धार्मिक स्वच्छता से खिलवाड़ करता है तो यह किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा।
चेताया कि गंगा सभा खुद आगे आकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। वशिष्ठ ने कहा कि एक महिला द्वारा हरकी पैड़ी पर बॉलीवुड सॉंग पर पर डांस करते हुए बनाई गई रील्स अपने सोशल मीडिया एकांउट पर अपलोड किया है, जिसके बाद एसएसपी को शिकायती पत्र देकर महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
मुजफ्फरनगर में मेहंदी जिहाद को रोकने के लिए क्रांति सेना की महिला मोर्चा सड़कों पर उतरी
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कन्या पूजन किया
पितृ विसर्जन अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्यनजर यातायात प्लान लागू किया गया