हरिद्वारः हरकी पैड़ी पर आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मुल्तान जोत के लिए आए श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर दूध की होली खेली. साथ ही लोगों को मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश दिया. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने लोगों का ध्यान खींचा.
दरअसल, श्री मुल्तान जोत महोत्सव के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से आए मुल्तान समाज के लोगों ने पवित्र हरकी पैड़ी को मुल्तानी रंग में रंग दिया. इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी के पवित्र ब्रह्मकुंड में गंगाजल के साथ दूध की होली खेली. जिसे देख देशभर से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु अचंभित हो गए. खास बात रही कि इस जोत महोत्सव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल भी शामिल हुए. जो काफी चर्चाओं में रहे.
वहीं, आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र जोत महोत्सव को 113 साल पूरे हो गए हैं. लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल इस जोत को लेकर आए थे. जिससे विश्व में एकता और शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि अब ये महोत्सव एक त्योहार का रूप में ले चुका है. जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है.
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद