महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुरुवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियां बहुत बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे जिससे भंडारों और मंदिरों पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।शुक्रवार को शिवभक्त श्रद्धालु शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे गुरुवार को बहुत बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय पर पहुंच गए तो वातावरण शिवमय हो गया। हर हर- बम बम भोले की आदि नारे संग डीजे की धुन पर भगवान भोले शंकर और पार्वती को लेकर गूंज रहे मधुर गीतों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। भंडारों के अलावा जगह-जगह लोग अपने घरों के सामने फल, पेय पदार्थ आदि लेकर खड़े थे और कांवड़ियों को रोक कर दे रहे थे। मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। शुक्रवार को श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। कांवड पथ पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है जबकि नगर पालिका परिषद की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के प्रबंध किए गए हैं।
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ