फाल्गुन माह में हरकी पैड़ी गंगा घाट और आसपास के घाटों पर भारी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने से गंगा घाट शनिवार को शिवभक्तों से अट गया। सुबह से शिवभक्त गंगाजल भरकर कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते दिखे।शनिवार सुबह से ही हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहे। शिवरात्रि तक कावड़ियों का जमावड़ा हरिद्वार से जल भरकर जाने में लगा रहेगा ।

More Stories
हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ
जूना अखाड़ा का हरिद्वार अर्धकुंभ में शामिल होना असंभव : श्री महंत हरी गिरी महाराज
बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर हरिद्वार के घाटों पर लाखों दिये जलाए गए