कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस प्रशासन सतर्क है. ऐसे में कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं.ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस सावन के महीने में थाने-चौकियों मंदिर में गंगाजल रखवाने जा रही है. इसका मकसद विवाद को टालना है. दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ खंडित होने की वजह से कई बार विवाद हो जाता है. ऐसे में यूपी पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रही है. इसलिए मेरठ पुलिस कांवड़ मार्गों के मंदिरों थाने-चौकियों पर गंगाजल रखवाने जा रही है.
थाने-चौकियों मंदिर में गंगाजल रखवाने के लिए पुलिस हरिद्वार से विधि-विधान से गंगाजल लेकर आएगी. इस गंगाजल की मेरठ में पूजा अर्चना कराकर स्वच्छ स्थान पर रखवाया जाएगा. ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो इसका इस्तेमाल कर विवाद को तुरंत टाला जा सके. इस गंगाजल को तुरंत कांवड़ियों को दिया जाएगा. गंगाजल जाने के लिए पूरी टीम को पुजारियों के साथ हरिद्वार भेजा जाएगा. इसके बाद इस गंगाजल को मंदिरों थाने-चौकियों में पुजारियों द्वारा रखवाया जाएगा.
More Stories
हरिद्वार में चंद्रग्रहण सूतक के चलते हरकी पौड़ी पर संध्याकालीन आरती दोपहर में की गई
आज भाद्रपद पूर्णिमा से 16 दिवसीय श्राद्ध प्रारंभ
आज साल का अंतिम पूर्णचंद्र ग्रहण लगेगा