टिहरी गढ़वाल से आई बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराकर पूजन किया गया। इसके साथ ही देव डोलियों के गंगा स्नान के साथ डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की अध्यक्ष मंगला माता और भोले महाराज ने बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशीला डोली का पूजन कर यात्रा को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। इसके बाद यात्रा उत्तराखंड के लिए रवाना हुई।
More Stories
हरकी पौड़ी पर कांवड़ियों से बम बम भोले के जयकार गूजे
माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़
मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़