टिहरी गढ़वाल से आई बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराकर पूजन किया गया। इसके साथ ही देव डोलियों के गंगा स्नान के साथ डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की अध्यक्ष मंगला माता और भोले महाराज ने बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशीला डोली का पूजन कर यात्रा को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। इसके बाद यात्रा उत्तराखंड के लिए रवाना हुई।
More Stories
हरिद्वार में चंद्रग्रहण सूतक के चलते हरकी पौड़ी पर संध्याकालीन आरती दोपहर में की गई
आज भाद्रपद पूर्णिमा से 16 दिवसीय श्राद्ध प्रारंभ
आज साल का अंतिम पूर्णचंद्र ग्रहण लगेगा