हरिद्वार में मंगलवार को गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे।हरकी पैड़ी के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। एसएसपी अजय सिंह ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया।
मान्यता है कि भागीरथ ऋषि अपने पुरखों के उद्धार के लिए मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे। इसलिए गंगा को मोक्षदायिनी और पतित पावनी कहा जाता है। गंगा दशहरा स्नान के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। स्नान पर्व होने के साथ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण श्रद्धालु सपरिवार हरिद्वार पहुंचे।
गंगा दशहरे के उपलक्ष में हरिद्वार, ज्वालापुर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शरबत का वितरण किया गया
More Stories
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
धर्म नगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी
साधु संतो ने सरकार से कावड़ यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश और व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग की