जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा 22 दिवसीय यात्रा संपूर्ण कर माया देवी मंदिर पहुंची

श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा अपने अंतिम चरण में आदि कैलाश तथा ओम पर्वत के दर्शन कर माया देवी मंदिर हरिद्वार में पहुंच गई है।

कल देर शाम हिमालय योगी महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज, छड़ी महंत पुष्कर गिरी, श्री महंत पशुपति गिरी, महंत रतन गिरी, महंत आकाश गिरी महंत रूद्रानंद गिरी के नेतृत्व में पवित्र छड़ी यात्रा के पौराणिक मंदिर माया देवी जूना अखाड़ा पहुंचने पर अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरी गिरी महाराज, वरिष्ठ सभापति महंत प्रेम गिरि महाराज, मनकामेश्वर मठ लखनऊ की पीठाधीश्वर महामंत्री महंत महेश पुरी, महंत महाकाल गिरी ने ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया व पवित्र छड़ी को श्री आनंद भैरव व तथा अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित कर दिया।

इस रोमांचक यात्रा में पवित्र छड़ी का चीन तिब्बत नेपाल सीमा के प्रथम गांव गुंजी में, ग्राम कोटि में स्थानीय भोटिया बोकसा जनजातियों के लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।सरोवर पार्वती कुंड में स्नान के पश्चात आदि कैलाश व ओम पर्वत की पूजा अर्चना व दर्शन कर छड़ी को अंतिम पड़ाव पूर्णागिरि माता के दर्शनों के लिए रवाना किया टनकपुर में पूर्णागिरि माता के दर्शन के पश्चात लौटते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पवित्र छड़ी के दर्शन किए। बीती देर शाम पवित्र छड़ी यात्रा ने हरिद्वार माया देवी मंदिर में अपनी 22 दिवसीय यात्रा का सफलतापूर्वक समापन किया।

About Author