युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली का तीसरा चरण उत्तरी हरिद्वार में शुरू किया। बाइक रैली दूधाधारी चौक से शुरू होकर सूखी नदी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी होते हुए नगर कोतवाली तक निकाली गई।जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा जनता के वोट चोरी कर सरकार बनाती है। ऐसी सरकार को अब जनता ही सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा का गठबंधन जनता के सामने ला दिया है। दोनों एक दूसरे को बचा रहे हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए बुरी तरह से हारेगा और महा गठबंधन की जीत निश्चित है।

 
                                        
More Stories
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी
मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
महिला विद्यालय में 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव होंगे