कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में अब प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि ’21वीं सदी’ का एक राजा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस एक ऐसी सरकार बनाएगी, जो लोगों को साथ लेकर चलेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने केवल अपने अरबपति दोस्तों की परवाह की और बाकी को उनके हाल पर छोड़ दिया।हरिद्वार में राहुल गांधी ने प्रसिद्ध हर की पौड़ी घाट पर ‘गंगा आरती’ की। वहां उन्होंने कहा, ‘हम आपको एक ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जो आपके पास आएगा, आपकी समस्याओं को सुनेगा और उसके अनुसार सरकार चलाएगा।
- राहुल गांधी ने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के राजा हैं, जिन्होंने किसानों से बात करना उचित नहीं समझा।
- राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस एक ऐसी सरकार बनाएगी, जो लोगों को साथ लेकर चलेगी।
- राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने केवल अपने अरबपति दोस्तों की परवाह की और बाकी को उनके हाल पर छोड़ दिया।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित महापंचायत में शिरकत करने जा रहे विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक दोनों को हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया