आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल कहा कि उत्तराखंड में यदि आप की सरकार आती है तो दिल्ली का विकास मॉडल यहां लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस से छुटकारा पाने के लिए तीसरे विकल्प देख रही थी।इस चुनाव में आप विकल्प के रूप में मैदान में उतरी है और जनता विकास के नाम पर वोट देने जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत में श्रीनिवास गोयल ने कहा कि हरिद्वार में बीते 20 वर्षों में मदन कौशिक विधायक हैं। क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं। कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले ने हरिद्वार की छवि देश-दुनिया में खराब हुई।
शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुए। धर्मनगरी मेंअवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हरिद्वार में सिडकुल स्थापित होने के बाद भी शहर का युवा बेरोजगार है। मदन कौशिक के पास विकास की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसके दम पर वह जनता के बीच वोट मांग सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अरविंद केजरीवाल की योजनाओं और नीतियों पर भरोसा कर रही है। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की