अब आप प्रचार में जुट जाइए। अपने आप को ही वीरेंद्र रावत समझिए, अपने आप को ही हरीश रावत और राहुल गांधी समझिए। आप घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांगना शुरू कर दें।क्षेत्र बहुत बड़ा है कोई आपसे पूछे कि आपका प्रत्याशी कहां है तो कहना हमारा चेहरा ही वीरेंद्र रावत का चेहरा है। यह बात कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नेहरू युवा केंद्र में पैदल यात्रा खत्म होने के बाद सभा में कही।
वीरेंद्र रावत ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद लेकर अपने पूर्वजों और ईष्टदेव को याद कर मैंने आज नामांकन भर दिया है। इस दौरान मैंने अपने सभी विधायकों, पूर्व मंत्रियों, वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं का आशाीर्वाद और आज्ञा लेकर नामांकन भरा।मैंने यह नामांकन सांसद बनने के लिए, आपका सेवक बनने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। एससी एसटी को न्याय दिलाने भी बड़ा मुद्दा है।
इस तरह कई मुद्दे लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएंगी। उनकी पत्नी दिव्या ने कहा कि वीरेंद्र कांग्रेस के लिए लकी चार्म साबित होंगे। कांग्रेस पांचों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। इस बार उत्तराखंड में बदलाव होगा।
More Stories
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया