आज रावली महबूब चौहान मार्केट में हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक विधान सभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान ने रात दिन मेहनत करके इस क्षेत्र का विकास किया है।
यहां की एक एक सड़क गैस पाइप लाइन योजना और इंसुलेटेड बिजली तारे इन सब को अपनी विधानसभा में लाने के लिए मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों से अथक प्रयास कर धरातल पर उतारा है। आदेश चौहान जिस संकल्प शक्ति के साथ काम करते हैं ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जो जनता से वादा करते हैं उसको पूरा भी करते हैं।भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अगर कहीं चरितार्थ है तो वह विधानसभा रानीपुर में है।सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। उस वोट की उपयोगिता को समझ लीजिए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया