उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने राजस्थान के 9 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने राजस्थान के 8 विधायकों समेत 9 नेताओं को चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया है.इन नेताओं को राज्य के 9 जिलों के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. इन नेताओं को राज्य की 70 में से 32 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दो मंत्रियों को लोकसभा ऑब्जर्वर बनाया है. इस तरह के कांग्रेस ने राजस्थान के 11 नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी है.
उत्तराखंड में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राजस्थान के विधायकों और नेताओं को उत्तराखंड की करीब आधी सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस ने जोर-शोर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही वजह से है कि दूसरे राज्यों के नेताओं को भी चुनाव के काम में लगाया जा रहा है, जिससे कोई भी चूक न हो सके.
कांग्रेस ने राजस्थान के विधायक इंद्राज गुर्जर, कृष्णा पूनिया, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, वेदप्रकाश सोलंकी, इंदिरा मीणा, चेतन डूडी, रफीक खान और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को चिला ऑब्जर्वर बनाया है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव और राजेंद्र यादव को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का ऑब्जर्वर बनाया है. भजनलाल जाटव को पूर्व सीएम हरीश रावत के क्षेत्र हरिद्वार लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. तो वहीं पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को हरिद्वार शहर के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली