हरिद्वार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार के नेहरु यूथ हास्टल में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में जोश भरेंगे। वर्चुअल सभा के जरिये राहुल गांधी प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं से भी जुड़ेंगे।साथ ही, हरकी पैड़ी पहुंचकर सांध्यकालीन गंगा आरती में भी शामिल होंगे। शुक्रवार को कांग्रेस नेता दिनभर बारिश के बावजूद राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकत्र्ता खासे उत्साहित हैं।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा. संजय पालीवाल ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के चलते कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तौर पर एक हजार कार्यकर्ता ही प्रतिभाग करेंगे, लेकिन वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि राहुल गांधी के आने से पार्टी के चुनावी अभियान को और गति मिलेगी। साथ ही, भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से उतारने का संकल्प और मजबूत होगा। अंशुल ने कहा की लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बेरोजगारी अपने चरम पर है, वहीं देश के 142 अमीरों की आय पिछले दो साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है। अंशुल ने कहा की कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये से कम कीमत पर गैस सिलिंडर देने के साथ ही जनता को राहत देने वाले संकल्प लिए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि राहुल गांधी शनिवार शाम चार बजे नेहरू यूथ हास्टल में आयोजित सभा में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा से देशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए चुनावों में विजय होने का आशीर्वाद लेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया