हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर सीट से इस बार भेल श्रमिक नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर चौहान को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। राजबीर चौहान ने गुरुवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप सिंह राणा भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले भेल स्थित उनके कार्यालय में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उसके बाद राजबीर चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन करने के बाद राजबीर चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा सीट पर दो बार से बीजेपी के विधायक आदेश चौहान ने कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं। विकास के मुद्दे को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं। कल शिवालिक नगर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा। कांग्रेस इस बार उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी
More Stories
जिला महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
कांग्रेस हरिद्वार ने रानीपुर मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला फूंका