दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बीच सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने 24 जुलाई से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने का ऐलान किया है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि 24 जुलाई से यात्रा हरिद्वार की हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करके शुरू की जाएगी, जबकि केदारनाथ में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन होगा।
यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कई विधायक शामिल होंगे। दिल्ली के बुराड़ी में बन रहे केदारनाथ धाम के प्रतिकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद कांग्रेस भी इस विवाद में कूद गई है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर बनाया जा रहा है, साथ ही कहा जा रहा है कि जो लोग केदारनाथ नहीं जा सकते हैं, उन्हें पुण्य दिल्ली में प्राप्त होगा। ऐसे में भाजपा सरकार हमारी आस्था और संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा