हरिद्वार जिले में लक्सर के सुल्तानपुर में रविवार को होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा से लोगों को कई उम्मीदें हैं। क्षेत्र के लोगों को सुल्तानपुर क्षेत्र में पंचलेश्वर महादेव मंदिर के पास से बहने वाली पश्चिम मुहानी बाणगंगा में गंगा से पानी छोडे़ जाने और सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिए जाने सहित एक दर्जन विकास योजनाओं की घोषणाओं की उम्मीदें हैं।
10 अक्तूबर को लक्सर के सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा प्रस्तावित है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री से सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिए जाने, लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल का दर्जा समेत अनेक विकास योजनाओं पर घोषणा होने की उम्मीद है।
सुल्तानपुर क्षेत्र के सुभाष कुमार, बबलू, विकास कुमार व दिनेश कुमार का कहना है कि सुल्तानपुर क्षेत्र में पश्चिम मुहानी बाणगंगा के पास महाभारतकालीन पंचलेश्वर मंदिर स्थित है, लेकिन अब बाणगंगा में नाममात्र का ही जल आता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बाणगंगा में गंगा से जलधारा छोड़ने की घोषणा करेंगे, ताकि इस ऐतिहासिक स्थल की पौराणिक मान्यता कम न हो।
खेतों या सड़कों पर करनी पड़ रही खेलों की तैयारियां वहीं दाबकी कला गांव निवासी चौधरी विकास कुमार का कहना है कि आज भी लक्सर क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलों की तैयारियां खेतों या सड़कों पर करनी पड़ रही हैं
उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री लक्सर में खेल स्टेडियम की सौगात देंगे। खंडजा गांव के शिवम कुमार का कहना है कि हर साल बरसात के दिनों में ग्रामीणों की नदियों में डूबकर मौत हो जाती है।
उन्हें उम्मीद है कि लक्सर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल पुलिस या एसडीआरएफ की यूनिट की घोषणा करेंगे। वहीं कुआंखेड़ा गांव के किसान कालूराम का कहना है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है। उनका कहना है कि ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सुल्तानपुर क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की सौगात दे सकते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया