आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम हरिद्वार से मेयर पद के भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया।रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। तुलसी चौक से शुरू हुआ रोड शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने रोड शो में उमड़ी भीड़ देखते हुए कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि हरिद्वार में भाजपा उम्मीदवार की प्रचंड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों में उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है। बेरोजगारी दर में एक साल में चार फीसदी की कमी हुई है।मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में हरिद्वार से लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान भी उपस्थित थे।

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी