सोशल मीडिया पर भाजपा की रैली को लेकर वायरल हो रहे वीडियो को आप ने शर्मनाक बताया है। आप नेता हेमा भण्डारी ने आरोप लगाया कि जनता को अपनी रैली में शामिल करने के लिये शराब बांटी गयी।आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने पत्रकारों में कहा कि आज पैसे और शराब के बल पर राजनीति करने वाली भाजपा, कांग्रेस के दिन ढल गए। जिस तरह से वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लोगों को पैसा और शराब का लालच देकर भीड़ इकट्ठी करने के देवभूमि की जनता को भ्रमित करने का काम भाजपा-कांग्रेस करती आई है, लेकिन इस बार आम आदमी जब से देवभूमि में उतरी है। कहीं ना कहीं कांग्रेस और भाजपा की जमीन खिसक चुकी है। आज धर्मनगरी हरिद्वार में स्मैक का कारोबार किस तरह फलीभूत हो रहा है और किन पार्टी के नेताओं की सह पर हो रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है।
उन्होंने कहा कि नशे के इन कारोबारियों से हर घर की माता बहन परेशान हैं। हर गली मौहल्ले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है, जिससे हरिद्वारवासी परेशान हैं। पुलिस द्वारा इनको जब भी पकड़ा जाता है । इनके चहेते नेताओं द्वारा सत्ता का रौब दिखाकर थाने से छुड़ा दिया जाता है। हेमा ने कहा कि शाम होते गली-गली, चौराहों पर महफिलें सजने लगती है। इस कारण माता-बहनों का घर से निकलना दूभर हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के रानीपुर प्रभारी प्रशांत राय ने कहा हरकी पैड़ी में भी कई बार बाहरी यात्रियों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग की खबरें भी आती हैं। धर्म की नगरी में इस तरह का कारोबार फैलना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी हर बार मुखर होकर आवाज उठाती आयी है। भविष्य में आप की सरकार आने पर नशे के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाएगी।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की