आम आदमी पार्टी (आप) नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती करते हुए उत्तराखंड में मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की।चार दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में मुफ्त तीर्थयात्रा की घोषणा की थी।
हरकी पैड़ी क्षेत्र के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में सरकार बनने पर मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। दावा किया कि दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ बीते साल 35 हजार व्यक्तियों को मिला है। आप कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, जो योजना का लाभ पाने के इच्छुक हैं, उन्हें टिकट दिए जाएंगे। ताकि सरकार बनने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 10 दिन तक ये अभियान चलाकर हिंदुओं के लिए अयोध्या, मुस्लिमों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लिए करतापुर साहिब के लिए पंजीकरण कराए जाएंगे। कर्नल कोठियाल ने बताया कि प्रदेश की जनता के कई सुझाव पार्टी को मिले हैं। चारधामों के बारे में सबको पता है, पर स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले मार्ग पुजारी ट्रैक के बारे में कई लोग नहीं जानते।उन्होंने कहा कि अगर चारधामों के साथ इन जगहों को भी चिह्नित किया जाए तो यहां रोजगार के कई अवसर पैदा हो सकते हैं। इससे पलायन भी रोका जा सकता है। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा, रानीपुर प्रभारी प्रशांत राय, ममता आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया