जिला महानगर कांग्रेस ने रविवार को देवपुरा चौक पर मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट एस्टेट को बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के कंपनी को आवंटन के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में बेशकीमती जमीनों को चंद उद्योगपतियों के हवाले कर उत्तराखंड का दोहन कर रही है।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जन-सरोकारों से मतलब नहीं है यह सरकार सिर्फ चंद उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।
More Stories
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
कांग्रेस हरिद्वार ने रानीपुर मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला फूंका
नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ निर्दलीय सभासद ने विरोध प्रदर्शन किया