भारत सरकार वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2023-24 का बजट पेश किया .
सबसे पहले 5 घोषणाएं जो माध्यम वर्ग के लिए बजट में है
नयी करव्यवस्था
पर्सनल इनकम टैक्स में पांच बातें है. मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह 7 लाख सालाना होगी.
- 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा.
- पहले इसकी सिमा 5 लाख रुपए की थी.
- 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
- 3 से 6 लाख की आय पर 5 फीसदी टैक्स
- 6 से 9 लाख रुपए तक 10 फीसदी टैक्स
- 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
- 9 लाख कमाने वाले व्यक्ति को सिर्फ 45 हजार रुपए कर के रूप में देना होगा.
- रिटर्न फाइल करने के लिए नया आयकर फॉर्म जारी किया जाएगा.
- 5 करोड़ आयकर दाखिल हुए. स्टार्टअप में आयकर को छूट बढ़ाई गईं
- बैंकों के कामकाज में सुधार के लिए बैंकिंग नियमन अधिनियम, आरबीआई अधिनियम में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव.
- इनकम टैक्स में बड़ी राहत राहत दी गई है.
- आयकर के स्लैब में बदलाव किया गया.
- 7 लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं देना होगा.
-
सिगरेट महंगी होगी
- रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
- सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे.
- सिगरेट महंगी होगी.
- महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
- दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा
- सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
- मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे
- बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
- खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.
- सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.
- बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.
- एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे.
- मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे.
बैंकिंग सेक्टर बजट 2023ः बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा
- 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.
- पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.
- बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.
- सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी.
More Stories
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली