पणजी, 14 अक्टूबर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज गोवा राज्य को उसकी पहचान पूर्व सीएम मरहूम मनोहर पर्रिकर ने दी। साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान को एक संदेश था कि उनको कैसे जवाब दिया जाएगा।
अगर पाक ने आगे भी कोई हरकत की तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। गुरुवार को गोवा पहुंचे अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए ये बातें कहीं।
शाह ने यहां कहा कि पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं। हमने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही होगा। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।
शाह ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को लेकर कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा। उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया। अमित शाह ने विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में इसका पहला कॉलेज शुरू होने और एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम शुरू होने पर भी खुशी जताई।
More Stories
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश सभी यात्रियों की मौत
देश में जातिगत जनगणना की तारीखों का ऐलान हुआ
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया