नई दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों और खासकर छात्रों को बचाने के लिए भारत सरकार ने अपनी मुहिम और तेज करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार ‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन को और तेज करने में अब भारतीय वायु सेना अपना सहयोग देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार वायु सेना के मोर्चे पर आने से न केवल बचाव कार्य में तेजी आएगी बल्कि बेहतर तरीके से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकेगा। यह भी खबरें हैं कि भारतीय वायुसेना कई सी-17 एयरक्राफ्ट इस ऑपरेशन के लिए लगाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना का C-17 एयरक्राफ्ट आज ही ‘ऑपरेशन गंगा’ से जुड़ जाएगा।
ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक करीब भारतीय विमान 1500 लोगों को यूक्रेन से भारत ला चुके हैं। अब तक 6 फ्लाइट भारतीयों को लेकर आ चुकी हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचा।
More Stories
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश वाशियों को बधाई दी
संसद में पेश बजट की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की