यदि आपको बैंकों में काम है तो आज ही उसे निपटा लें, क्योंकि अगले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मी पांच दिन बैंकिंग के साथ पेंशन के पुनर्निर्धारण को लेकर 27 जून को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
बैंक के काम निपटाने के लिए उपभोक्ताओं के पास केवल आज ही का दिन है। वरना उपभोक्ताओं को बैंक के काम निपटाने के लिए तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। हड़ताल से पहले दो दिन अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 को जून माह का अंतिम शनिवार और 26 जून को रविवार है। ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक हड़ताल से हरिद्वार जनपद की करीब 120 के बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। शुक्रवार को बैंकों में काम होगा।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा