04 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के परिवार को योगी सरकार ने 45 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की घोषण की है। वहीं, घायलों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि कल लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे।
प्रशांत कुमार ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है। हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा